अब यह तो सभी लोग जानते ही होंगे कि आजकल हमारी पूरी दुनिया इंटरनेट और टेक्नोलॉजी कंप्यूटर से घिरा हुआ है ऐसे में चाहे आपको पैसे ट्रांसफर करने हो या फिर अपने लिए खाना मंगवाना हो सभी चीजें मोबाइल से होती है मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करने के लिए भारत में ऐसे बहुत से एप्लीकेशन है जैसे Google Pay, Paytm, Phone Pe जिन से कि आप भारतीय नागरिक से पैसे ले व दे सकते हैं लेकिन जब बात आती है भारत के बाहर के लोगों से पैसे लेने की तब हमें सिर्फ बैंक ट्रांसफर का ही मदद लेना पड़ता थ|
लेकिन आजकल के इंटरनेट टेक्नोलॉजी के जमाने में हर चीज मुमकिन होता चला जा रहा है जिस तरीके से हम अपने मोबाइल के अंदर ही App की मदद से चुटकियों में पैसे को Send व Recieve कर सकते हैं उसी तरीके से हम किसी बाहर के लोगों से भी पैसे को अपने मोबाइल के अंदर ले सकते हैं PayPal की मदद से यह सभी चीजें संभव हो पाता है इंटरनेट और कंप्यूटर की वजह से तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि आखिर PayPal क्या है और Paypal Account कैसे बनाएं
Paypal क्या है?
Paypal सभी देशों में पेमेंट लेनदेन के लिए जाना जाता है चाहे आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं या फिर आप अपने किसी दोस्त से पैसे ले रहे हैं या आप अपने किसी दोस्त को पैसे दे रहे हैं या फिर आप किसी वेबसाइट से पैसे निकलवा रहे हैं आप इन सभी जगह में Paypal का इस्तेमाल कर सकते हैं Paypal से पैसे लेने के लिए हमें ज्यादा अपनी जानकारी किसी को नहीं देनी पड़ती है
हम बस अपने Paypal के Email Id से बड़े ही आसानी के साथ किसी से भी पैसे ले सकते हैं पेपल से पैसे लेने के लिए ना तो आप को बैंक जाना होता है ना तो अपना बैंक का डिटेल किसी को देना होता है आप अपने घर बैठे paypal में पैसे मंगा सकते हैं और जब वह पैसे आपके पेपल अकाउंट में आ जाएंगे तो वह आपके बैंक अकाउंट के अंदर 24 घंटे के अंदर चले जाते हैं paypal पैसे को लेनदेन के लिए एक बहुत ही बढ़िया साधन माना जाता है, पेपल विश्व भर में साधारण व्यक्ति या फिर व्यापारी को Electronic तरीके से Fund को Recieve और Transfer करने के लिए काम में लिया जाता है, Paypal के जरिए कोई भी व्यक्ति अपने पैसे को सुरक्षित तरीके से पूरे विश्व में कहीं भी ट्रांसफर और रिसीव कर सकता है, Paypal अमेरिकन कंपनी है
Paypal का स्थापना कब हुआ?
Max Levchin, Peter Thiel, Luke Nosek, और Ken Howery Paypal के फाउंडर है, Paypal का स्थापना दिसंबर 1998 में हुआ लेकिन कुछ सालों के बाद Paypal कंपनी को Ebay कंपनी ने खरीद लिया।
Paypal का इस्तेमाल क्यों करें
जब भी कोई व्यक्ति अपना एक ऑनलाइन बिजनेस शुरू करता है तो उसे पेमेंट लेने और देने के लिए एक साधन का जरूरत पड़ता है, ज्यादातर लोग पेमेंट देने के लिए क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग किया करते हैं लेकिन जब हमें किसी से पेमेंट लेना हो तो हम पेपल का उपयोग कर सकते हैं, पेपल बहुत ही ज्यादा भरोसेमंद और पुराना कंपनी है पेपल के जरिए हम नेशनल और इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, दुनिया भर के 190 देशों में पेपल का उपयोग किया जाता है और पेपल के 100 Million से भी ज्यादा यूजर हैं आप इस चीज से अंदाजा लगा सकते हैं कि पेपल कितना ज्यादा भरोसेमंद कंपनी है
Paypal में पैसे लेने के लिए हमें किसी खास जानकारी की जरूरत नहीं पड़ती जिस भी व्यक्ति या फिर कंपनी से हम पेमेंट ले रहे हैं उसे हम अपना ईमेल आईडी देकर अपने पैसे को भरोसे के साथ Paypal में मंगा सकते हैं।
Paypal Account बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज
अब अगर आप भी अपना एक पेपल अकाउंट बनाना चाहते हैं तो चलिए हम जानते हैं कि आप अपना एक Paypal अकाउंट कैसे बना सकते हैं लेकिन पेपल अकाउंट बनाने से पहले आपके पास यह जरूरी दस्तावेज होने चाहिए:
- Bank Account
- Pan Card
- Credit Card या Debit Card
- Email Address
- Mobile Number
Paypal Account कैसे बनाएं
अब अगर आपको पता चल गया कि PayPal क्या है और Paypal Account कैसे बनाएं अकाउंट बनाकर किसी से भी पैसे लेन देन करना चाहते हैं हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें आपका भी पेपल अकाउंट बस कुछ मिनटों में बन जाएगा:
- सबसे पहले paypal.com पर जाएं और यहां पर Create New Account पर क्लिक करें, अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा जिसमें Country, Email Address, और एक स्ट्रांग पासवर्ड पेपल अकाउंट के लिए चुने आपको वही पासवर्ड रखना है जो आपको याद रहे और पासवर्ड स्ट्रांग होना चाहिए, उसके बाद आपको फिर से अपना पासवर्ड भरना है
- फिर नीचे दिए गए Captcha Code को सही से भरे और Continue बटन क्लिक करें
- जब आप Continue बटन क्लिक कर देंगे तो आपके सामने एक फिर से नया फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा चलिए जानते हैं इसमें क्या भरना है
- अपना First Name, Middle Name और Last Name भरे
- अपना Date Of Birth भरे
- आप किस देश में रहते हैं उसको चुने
- अब यहां पर आपको अपना पता भरना है ध्यान रहे आप वही पता भरे जो आपके दस्तावेज पर हो
- अब अपना स्टेट चुने
- फिर अपने City का पिन कोड भरें
- अपने मोबाइल नंबर को भरें
- अब यहां पर आपको Terms and Condition, Privacy Policy Accept करना है
- आपको Agree and Continue अकाउंट पर क्लिक करना है
जब आप इतना कर लेंगे तो आपके Email पर एक वेरिफिकेशन मिल जाएगा Paypal की तरफ से जिसको कि आपको वेरीफाई कर लेना है।
जब आपका ईमेल वेरीफाई हो जाएगा तो यहां पर आपको डेबिट कार्ड और बैंक अकाउंट भरने के लिए कहा जाएगा, जब आपका Email Verify हो जाए और आपको Dashboard मिल जाए तो Setting में जाकर अपना डेबिट कार्ड, बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर भरकर वेरीफाई कर लें।
Paypal Account कितने प्रकार के होते हैं
Paypal अकाउंट के तीन प्रकार होते हैं Personal Account, Business Account, Premier Account
Personal Account:
पर्सनल अकाउंट नाम से ही पता चल रहा है कि अकाउंट पर्सनल उपयोग के लिए होता है पर्सनल अकाउंट में आपको प्रत्येक Transaction के लिए कुछ Fees देना पड़ता है, पर्सनल अकाउंट में 5 Credit Or Debit Card Funded Payment प्रतिवर्ष कर सकते हैं।
Business Account:
बिजनेस अकाउंट में भी पेमेंट रिसीव करने पर कुछ फीस लगता है लेकिन वह फीस सिर्फ पेमेंट रिसीव करने पर ही लगता है बिजनेस अकाउंट नाम से ही पता चल रहा है कि इसको सिर्फ बिजनेस के लिए बनाया गया है आप इस अकाउंट को अपने किसी भी बिजनेस के नाम के साथ जोड़कर पैसे मंगवा व दे सकते हैं
Premier Account:
प्रीमियर अकाउंट में आप अनलिमिटेड क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, प्रीमियर अकाउंट उनके लिए बनाया गया है जो High Transactions करते हैं, इस अकाउंट को आप Business Purpose के लिए उपयोग नहीं कर सकते हैं, प्रीमियर अकाउंट में भी आपको पेमेंट रिसीव करने के फीस देने पड़ते हैं।
Paypal के लाभ
- Paypal अकाउंट में दूसरे देशों से भी लेनदेन कर सकते हैं
- Paypal Protection प्रदान करता है Unauthorised Payments के खिलाफ
- Paypal की मदद से आप घर बैठे किसी भी वेबसाइट पर ऑनलाइन शॉपिंग और फूड ऑर्डर करके ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं
- Paypal की मदद से भारत के बाहर वाली कंपनियों से पेमेंट ले सकते हैं
- यदि आपको लगे कि पैसे भेजने वाला आपके साथ Fraud कर रहा है तो आप Paypal को इसकी जानकारी दे सकते हैं Paypal इसमे आपका मदद करता है
- समय-समय पर पेपर में अच्छे-अच्छे ऑफर और कूपन कोड भी आते रहते हैं
- कम Fees में Paypal से आप किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं
Paypal के नुकसान
- अगर Paypal को लगता है कि आप जो पैसे मंगा रहे हैं वह गलत तरीके से आ रहा है तो पेपल आपके अकाउंट को Block कर देता है
- अगर आप Paypal बनाते वक्त गलत डॉक्यूमेंट भरते हैं तो आपका अकाउंट Suspend हो जाता है
- Paypal के जरिए लेनदेन करने के लिए आपको ट्रांजैक्शन फीस देना पड़ता है
- अगर Paypal का Policy Violation करते हैं तो आपके अकाउंट को Block कर दिया जाता है और उसमें मौजूदा पैसे को भी आप नहीं निकाल सकेंगे, इसके लिए आपको तब तक इंतजार करना पड़ेगा जब तक आपका अकाउंट Unblock ना हो जाए
इसे भी पढ़ें:
- YouTube पर Watch time कैसे बढ़ाएँ – 5 आसान तरीका – 2023
- क्या है Whatsapp Payment और Whatsapp से Payment कैसे करें
- Youtube Channel कैसे Grow करें 6 तरीके | How To Grow YouTube Channel In Hindi 2023
- Facebook Instant Articles क्या है – हिंदी में जानें